Lok Sabha Exit Polls 2019: Exit Polls का सार, BJP बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी | वनइंडिया हिंदी

245 Views

02:35

Exit Poll predicts that the BJP-led NDA will win between 339 and 369 seats in the 2019 Lok Sabha elections. If the figures hold true, the NDA will have better its tally than it could manage in the 2014 Lok Sabha seat.If these numbers hold true on May 23, when the results of the 2019 Lok Sabha election will be declared, the Congress is in deep trouble.Besides this, the regional parties are likely to win between 69 and 95 seats.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर Exit Poll के मुताबिक एक बार फिर BJP नीत NDA बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है. लोकसभा में कुल 542 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक 542 सीटों में बीजेपी को 339-365 सीटें, कांग्रेस को 77-108, सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 69-95 सीटें मिलेंगी।

#LokSabhaExitPolls2019 #BJP #PMModi #NDA

Trending Videos - 29 March, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - March 29, 2024