बाराबंकी: खतरे के निशान पर घाघरा नदी, गांवों में दहशत, लोगों ने छोड़े अपने घर

314 Views

04:05

villagers start migrating after water level increase of ghaghara river


बाराबंकी। लगातार बढ़ रहे घाघरा नदी के जलस्तर से तटवर्ती गांवों के अंदर बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। गांव में कटान भी काफी तेजी से हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम टेपरा के ग्रामीणों को हो रही है, जिनके घर व खेती लायक जमीन नदी में कट रही है। ग्रामीण पलायन करके तटबंध पर अपना ठिकाना बना रहे हैं। टेपरा के साथ ही तेलवारी गांव में भी कटान हो रही है। इसके अलावा रामनगर क्षेत्र के कचनापुर, कोरिनपुरवा और जियनपुरवा की जमीन भी कट रही है। ग्रामीण बाढ़ और कटान की आशंका से परेशान हैं। नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है और बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का दावा कर रहा है। हालांकि ग्रामीण प्रशासन से मिल रही मदद को ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं।

Trending Videos - 23 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 23, 2024