Lalu Yadav के Jail जाने से टूट सकती है RJD, Tejashwi Yadav का future खतरे में । वनइंडिया हिंदी

3K Views

03:09

Lalu Prasad Yadav is lodged in Birsa Munda Jail in Ranchi in the case of the fodder scam. Now in this case Lalu Yadav will be sentenced tomorrow. The big question in such a case is that, after Lalu's punishment, the party will be united? Will Tejashwi Yadav succeed in assuming the command of the RJD? Lalu Yadav, before going to jail this time, his party's command has handed over the party to his younger son, Bihar's former deputy CM, Tejashwi Yadav. But there is a great difference between then and now, there are some RJD leaders who do not like Tejashwi Yadav from behind the scenes. So, the question arises, if Lalu Yadav is sentenced to jail after a fodder scam, then will he be able to accept Leader of the party's senior leader Tajashwi Yadav? In such a situation may be broken into RJD

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है । अब इस मामले में लालू यादव को कल सजा सुनाई जाएगी। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या लालू को सजा होने के बाद पार्टी एकजुट रह पाएगी ? क्या तेजस्वी यादव RJD की कमान संभालने में कामयाब होंगे।लालू यादव इस बार जेल जाने से पहले अपनी पार्टी की कमान अपने छोटे बेटे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप चुके हैं। लेकिन तब और अब में काफी फर्क है, राजद के कुछ नेता ऐसे हैं जो पर्दे के पीछे से तेजस्वी यादव को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि चारा घोटाले में लालू यादव को सजा होने के बाद यदि वो लंबे समय के लिए जेल चले जाते हैं तो क्या पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार कर पाएंगे? ऐसे में हो सकता है आरजेडी में टूट पड़ जाए

Trending Videos - 25 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 25, 2024