फिल्म शोले के वीरू की तरह टंकी पर चढ़ी महिला, लेकिन यहां मामला प्यार का नहीं था...

फिल्म शोले के वीरू की तरह टंकी पर चढ़ी महिला, लेकिन यहां मामला प्यार का नहीं था...

etawah woman climbed to water tank and gave threat to jumping out from here br br उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में एक विवाहिता महिला अपने ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर के पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ कर नीचे कूद कर जान देने की घमकी देने लगी। करीब 2 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़ी यह महिला नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही है। महिला का आरोप है कि उसके परिवारीजन दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न काफी लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन जब वह थाना स्तर पर शिकायत करने के लिए जाती है तो उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है क्योंकि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और उसकी बात को पूरी तरीके से नजरअंदाज करने में लगी है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 492

Uploaded: 2018-05-18

Duration: 02:02