VIDEO: बोले हनुमान बेनीवाल, हम 36 कौम के लिए लड़ रहे हैं इसलिए गप्पू और पप्पू की पार्टी में नहीं गया

VIDEO: बोले हनुमान बेनीवाल, हम 36 कौम के लिए लड़ रहे हैं इसलिए गप्पू और पप्पू की पार्टी में नहीं गया

Rashtriya Loktantrik Party chief Hanuman Beniwal speech at Rajasthan Assembly Elections 2018br br जयपुरअजमेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक एवं संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को सूबे के कई स्थानों पर सभाएं कीं। वह जयपुर में आसींद और शाहपुरा गए, जिसके बाद अजमेर में मसूदा प्रवास पहुंचे। अजमेर में उन्होंने भाजपा व कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तीसरे विकल्प को मौका देने का आह्वान किया। बेनीवाल ने कहा, ''गप्पू और पप्पू की पार्टी को जॉईन करने की बजाय मैंने तीसरा मोर्चा बनाया। आमजन के भरोसे की बदौलत अब हम राजस्थान में इतिहास रच देंगे। केवल जाट समाज के नहीं बल्कि हम 36 कौम के लिए लड़ रहे हैं।''br br 'अकेला राजस्थान के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा'br हनुमान बेनीवाल ने आसींद विधानसभा क्षेत्र से रालोपा प्रत्याशी मनसुखसिंह गुर्जर के समर्थन में भी सभा की। इस सभा में उन्होंने कहा कि अकेला व्यक्ति राजस्थान के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है‌। मेरी लड़ाई को कमजोर नहीं करना।'


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 51

Uploaded: 2018-11-30

Duration: 02:09