Tulsi gabbard will run for united states presidential office - तुलसी गेबार्ड होंगी 2020 की राष्ट्रपति उम्मीदवार - दैनिक भास्कर हिंदी

Tulsi gabbard will run for united states presidential office - तुलसी गेबार्ड होंगी 2020 की राष्ट्रपति उम्मीदवार - दैनिक भास्कर हिंदी

संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वालीं तुलसी गेबार्ड 2020 के अमेरिकी चुनाव में उम्मीदवार होंगी। तुलसी अमेरिका कांग्रेस की पहली हिंदू महिला सांसद भी हैं।br br तुलसी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अगले सप्ताह एक टीवी शो में इसकी विस्तृत घोषणा करूंगी। बता दें कि तुलसी गेबार्ड ईराक युद्ध में अमेरिकी सिपाही के तौर पर शामिल रह चुकी हैं। गेबार्ड ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं, अपराधों की रोकथाम और जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत है।br br अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे -


User: Dainik Bhaskar Hindi

Views: 1

Uploaded: 2019-01-12

Duration: 01:10