नतीजों से पहले हार्दिक का बड़ा आरोप; हार के डर से EVM पर सवाल | Suno India

नतीजों से पहले हार्दिक का बड़ा आरोप; हार के डर से EVM पर सवाल | Suno India

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन नतीजों से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने EVM पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि गुजरात में EVM को हैक करने की तैयारी है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद की एक कंपनी के 140 इंजीनियर्स से 5 हजार EVM की हैकिंग की तैयारी है। हार्दिक ने कहा कि भगवान के बनाए शरीर में छेड़छाड़ संभव है तो मानव निर्मित EVM में क्यों नहीं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:19