महाबहस: आखिर मामूली बारिश में देश और राज्यों की राजधानियां पानी-पानी क्यों हो जाती हैं

महाबहस: आखिर मामूली बारिश में देश और राज्यों की राजधानियां पानी-पानी क्यों हो जाती हैं

मुंबई को शंघाई बनाने का सपना हो, बिहार में सुशासन और विकास हो या फिर देश के बड़े शहरों को स्मार्ट बनाने का दावा, इन सबकी पोल एक के बाद एक खुल रही है । कुछ घंटे की तेज बारिश में ये तमाम दावे धुल जाते हैं । कल बिहार में नालंदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में बाढ़ आई थी, आज यूपी में मंत्रियों के बंगलों में भी पानी घुस गया । आखिर मामूली बारिश में देश और राज्यों की राजधानियां पानी-पानी क्यों हो जाती हैं.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 36:45