Delhi Zoo में शेर के सामने जा बैठा शख्स, कर्मचारियों ने बचाया | Quint Hindi

Delhi Zoo में शेर के सामने जा बैठा शख्स, कर्मचारियों ने बचाया | Quint Hindi

दिल्ली के चिड़िया घर में एक युवक गुरुवार, 17 अक्टूबर को शेर के पिंजरे में जा गिरा. शेर के सामने युवक को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे चिड़िया घर के कर्मचारियों ने युवक को शेर के पंजों में जाने से बचाया. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. इसी तरह का एक वाकया दिल्ली के चिड़िया घर में साल 2014 में भी हुआ था. उस घटना में शख्स की जान चली गई थी.


User: Quint Hindi

Views: 212

Uploaded: 2019-10-17

Duration: 00:55