कोरोनावायरस काल में MP में गरीबों को खिलाया जानवरों का चावल!

कोरोनावायरस काल में MP में गरीबों को खिलाया जानवरों का चावल!

कोरोनाकाल में गरीबों को मुफ्त अनाज देने के नाम पर उनको जानवरों को खिलाने वाला घटिया किस्म का चावल बांटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश के बालाघाट और मंडला जिले में लॉकडाउन के दौरान पीडीएस सिस्टम के तहत पोल्ट्री ग्रेड का चावल गरीबों के बीच बांट दिया गया है। br br br इस पूरे मामले का खुलासा केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के जरिए हुआ। घटिया चावल बांटे जाने की शिकायतों के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई वाली टीम ने बालाघाट और मंडला जिले में गोदामों और राइस मिल्स का निरीक्षण कर 32 सैंपल लिए गए, जिनकी जांच दिल्ली के कृषि भवन की ग्रेन अनालिसिस प्रयोगशाला में हुई। जांच में ये सैंपल अनफिट और फीड कैटेगरी के पाए गए। br br br br केंद्रीय मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि जो चावल गोदामों से पीडीएस के जरिए बांटा गया,वह जानवरों और कुक्कुट को खिलाने लायक भर है। मंत्रालय ने जिस चावल को जानवरों के खाने लायक बताया है उसको बालाघाट जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए गरीबों के बीच बांटा जा रहा है।


User: Webdunia

Views: 45

Uploaded: 2020-09-03

Duration: 03:11