क्या किसी भी मुद्दे पर सरकार का विरोध करने पर मिलेगी पुलिस की लाठी?

क्या किसी भी मुद्दे पर सरकार का विरोध करने पर मिलेगी पुलिस की लाठी?

चाहे हाथरस केस (Hathras Case) हो या फिर कृषि बिल (Farm Bill) का विरोध, सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों का अंजाम पुलिसिया पिटाई ही हो रहा है....आम आदमी तो छोड़िये ज़ेड प्लस सुरक्षा (Z+ Security) प्राप्त VVIP तक कह रहे हैं कि उनके साथ पुलिस ने बुरा सलूक किया...तो क्या देश में लोकतांत्रिक ढंग से विरोध का अधिकार धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है...क्या वाकई सरकार के विरोध का मतलब पिटाई हो गया है...


User: Jansatta

Views: 22

Uploaded: 2020-10-05

Duration: 04:57