We Miss You Superstar -- Happy Birthday Sushant Singh Rajput.

We Miss You Superstar -- Happy Birthday Sushant Singh Rajput.

21 जून को सुशांत सिंह राजपूत के जन्म दिवस पर उनके तमाम फैंस और दोस्त उन्हे याद कर रहे हैं.br सुशांत अगर आज ज़िंदा होते तो वो 35 साल के हो गए होते. दुनिया भर में आज सुशांत को याद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सुशांत को सभी उनके जन्मदिन की विशेष उनके बिना ही दे रहे हैं. बॉलीवुड से भी कई सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जन्मदिन के दिन सुशांत को याद कर रहे हैं br br श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत की पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी बहन श्वेता कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में उनके भाई के बचपन से लेकर बड़े होने तक खास पल दिखाई दे रहे हैं.br br एकता कपूर ने भी सुशांत को याद करते हुए उनके बर्थडे पर खास वीडियो शेयर किया और लिखा - सुशी हमेशा के लिए! एक स्टार की तरह उज्ज्वल चमक! प्यार nप्रकाश जहां भी हो. जन्मदिवस पर बधाई. br br कियारा आडवाणी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एमएस धोनी में काम कर चुकीं कियारा ने भी सुशांत के जन्मदिन पर उन्हें याद किया है. कियारा ने अपनी और सुशांत की तस्वीर इंस्टा स्टोरी में शेयर की और उन्हें बर्थडे पर याद किया. br br कंगना रनौत ने भी सुशांत के मौत मामले में बेबाक बयान रखने वाली कंगना रनौत ने भी सुशांत के जन्मदिन पर उन्हें याद किया. कंगना ने सुशांत के जन्मदिन पर ट्वीट किया और लिखा - प्रिय सुशांत, फिल्म माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आप मदद के लिए आगे आये और मुझे आपके लिए वहां नहीं होने का अफसोस है . काश मैंने नहीं माना होता कि आप अपने दम पर माफिया यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं. मेरी इच्छा है.हैप्पी बर्थडे प्रिय. br br पुलकित सम्राट ने भी सुशांत के दोस्त पुलकित ने भी उन्हें जन्मदिन पर याद किया और लिखा हैप्पी बर्थडे सुशांत. br br अभिषेक कपूर ने भी काई पो चे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ मस्ती करने वाले अभिषेक कपूर ने भी आज सुशांत के जन्मदिन पर उन्हें याद किया है. अभिषेक ने ट्विटर पर सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बर्थडे बॉय. मिस करता हूँ यार तुझे. br br मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी ट्विटर पर सुशांत का एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा - हैप्पी बर्थडे सुशांत मिस यू ब्रो. br br #BollywoodPrismNews #SushantSinghRajput #HappyBirthdaybr br We Miss You Superstar :- Happy Birthday Sushant Singh Rajput br br ----------------------------------------------------------------------------------------------------------br For More Bollywood News: - ----------------------------------------------------------------------------------------------------------br Follow Bollywood Prism :- br br Instagram :- Dailymotion - Youtube :- Twitter :- Facebook :- br Email :- bollywoodprism@gmail.combr ------------------------------------------------------------------------------------------------------------br Disclaimer :- We suggest that this video to be used only for information seeking and not to make any decision based on that.


User: Day News India

Views: 2

Uploaded: 2021-01-21

Duration: 04:18