Corona Virus Patient के संपर्क में आने पर कब है कोरोना का खतरा | Boldsky

By : Boldsky

Published On: 2021-04-23

91 Views

01:40

Amidst the havoc of the Corona virus, people have many questions in their mind. In such a situation, when comes in contact with an infected person, when is there a risk of corona? Dr. K Srinath Reddy of PATFI has responded to this. He was questioned that there was a risk of infection when the first infected came in contact for 10 minutes, has this time been reduced? It is difficult to say, but it can be said that it depends on the place of meeting. For example, if they are found outside in an open environment, then they will not get infected quickly, but if they are found in a closed place, small place, then there will be a risk of infection. Therefore we can say that this difference of 10 minutes is not definite. It is to be noted that the corona virus which has emerged at this time, has more power to stick in our body, that is, it is entering the body in a very short time. '

कोरोना वायरस के कहर के बीच लोगों के मन में कई तरह के सवाल है। ऐसे में एक सवाल आता है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर कब कोरोना होने का खतरा रहता है? डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी ने इसका जवाब दिया है। उनसे सवाल किया गया कि पहले संक्रमित के 10 मिनट संपर्क में आने पर संक्रमण होने का खतरा था इस बार क्या समय कम हो गया है? एक्सपर्ट ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'ये कहना मुश्किल है, लेकिन ये कह सकते हैं कि इस पर मिलने के स्थान पर निर्भर करता है। जैसे, अगर कहीं बाहर मिल रहे हैं खुले वातावरण में तो वहां जल्दी संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन अगर किसी बंद जगह, छोटी जगह पर मिल रहे हैं तो संक्रमण का खतरा बना रहेगा। इसलिए कह सकते हैं 10 मिनट का ये अंतर निश्चित नहीं है। इस बात का ध्यान रखना है कि इस वक्त जो कोरोना वायरस उभरा है, वो हमारे शरीर में चिपकने की शक्ति ज्यादा रखता है, यानी बहुत कम समय में ही शरीर में प्रवेश कर जा रहा है।'

#CoronaVirusPatient

Trending Videos - 20 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 20, 2024