Corona Delta Variant क्या Chickenpox जितनी आसानी से फैलेगा, CDC का दावा | Boldsky

By : Boldsky

Published On: 2021-07-31

1 Views

01:33

The delta variant of corona infection found in India is becoming fatal. This variant of corona can easily spread chicken pox ie smallpox. A report by the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) states that the delta variant of the corona spreads easily to people who have been vaccinated and without getting a vaccine. CDC Director Dr Rochelle P Valensky told that people who have taken the vaccine will also have the same amount of delta variants in their nose and throat as people without vaccination can transmit. According to the report, the delt variant of corona virus infection spreads more rapidly than Mars, SARS, Ebola, common cold, seasonal flu and smallpox. However, it is contagious like chickenpox. Researchers say that the delta variant of the corona virus is the most contagious and is at risk of serious infection. Due to this variant, these days the Covid-19 epidemic is becoming the reason for the rapid spread of the world.

भारत में मिला कोरोना संक्रमण का डेल्टा वेरिएंट घातक होता जा रहा है। कोरोना का ये वेरिएंट आसानी से चिकन पॉक्स यानि की चेचक की फैल सकता है। अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना का डेल्‍टा वेरिएंट वैक्सीनेशन करवा चुके और बिना वैक्‍सीन लगवाएं लोगों को में आसानी से फैलता है। सीडीसी के निदेशक डॉक्टर रोशेल पी वालेंस्की ने बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है उनके नाक और गले में भी उसी मात्रा में डेल्टा वेरिएंट होंगे जितने की बिना वैक्‍सीनेशन वाले लोग प्रसारित कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण का डेल्ट वेरिएंट मर्स, सार्स, इबोला, सामान्य सर्दी, मौसमी फ्लू और स्मालपॉक्स की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि, यह चिकनपॉक्स की तरह संक्रामक है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट सबसे अधिक संक्रामक हैं और इससे गंभीर संक्रमण का खतरा है। इसी वेरिएंट के कारण दुनियाभर में इन दिनों कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने का कारण बनता जा रहा है।

#CoronaDeltaVariantChickenpox

Trending Videos - 24 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 24, 2024