नवरात्रि के आंठवे दिन अष्टमी पूजन का क्या है महत्व, जानें यहां |Navratri 2021

नवरात्रि के आंठवे दिन अष्टमी पूजन का क्या है महत्व, जानें यहां |Navratri 2021

आज नवरात्रि (Navratri 2021) का आंठवा दिन यानि की अष्टमी (maha ashtami) है. इस दिन महागौरी के स्वरूप की पूजा की जाती है. साथ ही अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन. महाअष्टमी मनाने की परंपरा तो बरसों से चली आ रही है. इसी मौके पर आज 13 अक्टूबर को महाष्टमी मनाई जा रही है. है. इस दिन घरों में कंजक बुलाई जाती है और उन्हें देवी का रूप मानकर बड़े ही आदर के साथ भोजन करवाया जाता है. जो लोग अष्टमी पूजन करते हैं. वो सप्तमी के दिन फास्ट रखते है.


User: NewsNation

Views: 29

Uploaded: 2021-10-13

Duration: 04:07