यूपी में बनेगे 3 नए पाकिस्तान-शंकराचार्य ।। Indiapost­­­­ NEWS

यूपी में बनेगे 3 नए पाकिस्तान-शंकराचार्य ।। Indiapost­­­­ NEWS

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्लानंद सरस्वती महाराज का बड़ा बयान, ऐसे तो यूपी में बनेगे 3 नए पाकिस्तान मुरादाबाद की विराट धर्म सभा मे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्लानंद सरस्वती महाराज ने अयोध्या की मस्जिद पर बड़ा बयान देते हुए मोदी और योगी को चेताते हुए कहा कि आप लोगो ने जो सुप्रीमकोर्ट के माध्यम से मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में जो पांच एकड़ जमीन दी है ,और ऐसा ही मथुरा में भी लग रहा है ,आप तीन नए पाकिस्तान बनाने की और अग्रसर है , आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, जगतगुरु महाराज ने कहा कि की अगर वो नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान हस्ताक्षर कर देते तो राम मंदिर के पास ही मस्जिद बन रही होती, उन्होंने हस्ताक्षर नही किये इस लिए मस्जिद 25 किलोमीटर दूर बन रही है। वही भारत हिन्दू राष्ट्र पर पर उनका कहना था, कि यहाँ पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पूर्वज तो हिन्दू ही थे, और जब अपने पूर्वज की पहचान हो जाएगी तो, हिन्दू राष्ट्र में तो आस्था होगी ही, मोहम्मद साहब और बाइबिल से पहले कोई मौलिक धर्म था या नही इस पर विचार करने की आवश्यकता हैbr #Indiapost ­­­­NEWS |


User: Indiapost News

Views: 1

Uploaded: 2021-11-25

Duration: 03:52