Patna में Durga Puja के बीच श्रद्धालुओं ने Ratan Tata को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Patna में Durga Puja के बीच श्रद्धालुओं ने Ratan Tata को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पटना: देशभर में दुर्गा पूजा की धूम के बीच उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर ने उत्सव का माहौल कुछ फीका कर दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा के पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ लोग रतन टाटा को भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पटना के श्रीकृष्ण पूरी भद्र काली पूजा पंडाल में विशेष रूप से रतन टाटा के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। पूजा आयोजकों ने इस महान उद्योगपति के योगदान और देश के लिए उनके कार्यों को याद करते हुए यह श्रद्धांजलि सभा रखी है। मां दुर्गा के दर्शन करने आए श्रद्धालु रतन टाटा को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।br br #RatanTata #DurgaPuja #TributeToRatanTata #PatnaPandal #RatanTataLegacy #PublicMourningbr


User: IANS INDIA

Views: 26

Uploaded: 2024-10-10

Duration: 01:19