Bangaldesh में संतों की गिरफ्तारी के विरोध में Chandrodaya Temple में Iskcon भक्तों ने किया कीर्तन

Bangaldesh में संतों की गिरफ्तारी के विरोध में Chandrodaya Temple में Iskcon भक्तों ने किया कीर्तन

बांग्लादेश में संतों की गिरफ्तारियों को लेकर देश भर के सनातन प्रेमियों में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। आज देश भर के इस्कॉन मंदिरों में बांग्लादेश के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कीर्तन किए गए। वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में भी इस्कॉन भक्तों ने भगवान के सामने कीर्तन किया। कीर्तन के माध्यम से इस्कॉन भक्तों ने बांग्लादेश में हुए इस्कॉन के संतों की गिरफ्तारी का विरोध किया और भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। साथ ही बांग्लादेश की सरकार से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की। इस्कॉन भक्तों का कहना है कि हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है जबकि हिंदू शांति से पूजा-अर्चना करते हैं।br br br #Mathura #ChandrodayaTemple #Iskcon #Bangladesh #SantChinmayKrishnaDas #Protest #ChinmayKrishnaDasbr


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-12-01

Duration: 05:36