RK Puram में गांव का नाम बदलने के प्रस्ताव पर स्थानीय निवासियों ने जताई खुशी

RK Puram में गांव का नाम बदलने के प्रस्ताव पर स्थानीय निवासियों ने जताई खुशी

दिल्ली: दिल्ली की आरके पुरम विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा द्वारा उनकी विधानसभा में पड़ने वाले मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने के नाम के लेकर प्रस्ताव रखा गया जिसके बाद क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं। पूर्व निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने इसके लिए 2021 में आवाज उठाई थी और निगम से यह नाम पारित भी हो चुका था लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की वजह से इस नाम पर मोहर नहीं लग पाई। अब पूर्व निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने भी खुशी जाहिर की है कि उनके बड़े भाई विधायक अनिल शर्मा उनके काम को अंजाम देंगे और जल्द ही गांव का नाम बदलकर माधवपुरम हो जाएगा।br br #delhinews #bjp #anilsharma #rkpuram #mohammadpur #madhavpuram #aamaadmiparty


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-02-27

Duration: 05:43