अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दिखाई स्विट्जरलैंड की खूबसूरती, कहा- "Nature always heals"

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दिखाई स्विट्जरलैंड की खूबसूरती, कहा- "Nature always heals"

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों की सैर कर रहे हैं। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। वहीं, एक्टर ने हाल ही में अपनी इस स्विट्जरलैंड ट्रीप की एक खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वह स्विट्जरलैंड की शांत सड़कों पर सुकून से टहलते नजर आ रहे हैं। अपनी इस वीडियो के साथ एक्टर ने गाने 'Pukarta Chala Hoon Main' को ऐड किया है।br br br #anupamkher #bollywood #celebrity


User: IANS INDIA

Views: 855

Uploaded: 2025-10-27

Duration: 01:32