मोहन भागवत के बयान पर सियासत, सुनिए क्या कह रहे एनडीए और विपक्ष के नेता? 

मोहन भागवत के बयान पर सियासत, सुनिए क्या कह रहे एनडीए और विपक्ष के नेता? 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बयान चर्चा में और उस पर राजनीति भी हो रही है। दरअसल, रविवार को बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि संघ किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि नीतियों का समर्थन करता है, Rss राष्‍ट्रनीति का समर्थक हैं, हमारा किसी एक पार्टी से कोई विशेष लगाव नहीं है और न ही कोई भी पार्टी हमारी है। मोहन भागवत के बयान पर अब नेताओं के रिएक्शन्स आ रहे हैं। विपक्ष के नेता RSS पर सवाल उठाकर हमलावर हैं।br br #MohanBhagwat, #RSSchiefMohanBhagwat, #RSS, #RashtriyaSwayamsevakSangh, #MohanBhagwatCongress, #MohanBhagwatspeaksonCongress, #MohanBhagwatRamMandir, #MohanBhagwatBJPbr


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-11-11

Duration: 03:16