इंडिगो का संकट जारी, एयरपोर्ट पर पांचवें दिन भी अस्त-व्यस्त दिखे पैसेंजर

इंडिगो का संकट जारी, एयरपोर्ट पर पांचवें दिन भी अस्त-व्यस्त दिखे पैसेंजर

pदेश भर में लगातार पांचवें दिन हवाई सेवा अस्त-व्यस्त नजर आई. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को उड़ानों के संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एयरलाइन ने शनिवार को देश भर के बड़े हवाई अड्डों से 400 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दीं. इससे हजारों यात्री मुश्किल में फंस गए। वे अपनी मंजिल तक पहुंचने के दूसरे रास्ते खोजते दिखे.ppबेंगलुरू हवाई अड्डे पर 124 उड़ानें रद्द कर दी गईं. कई यात्रियों को तो टर्मिनल पर पहुंचने के बाद ही पता चला कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है. मुंबई हवाई अड्डे पर भी बड़े पैमाने पर उड़ानों में आई दिक्कतों से लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिखीं. आने-जाने वाली 109 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इससे बड़ी संख्या में यात्री फंस गए।ppचेन्नई में हवाई अड्डे पर फंसे कई यात्रियों ने कहा कि एयरलाइन की तरफ से कोई इंतज़ाम नही किया गया, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ppदिल्ली में भी कई यात्रियों ने शिकायत की कि बड़े पैमाने पर उड़ानों में आई रुकावट की वजह से उनके प्लान बिगड़ गए. भोपाल, पटना और जम्मू जैसे कई शहरों के हवाई अड्डों पर यात्री हैरान परेशान नजर आए.


User: ETVBHARAT

Views: 3

Uploaded: 2025-12-06

Duration: 04:42