India Vs West Indies 2nd Test: Shardul Thakur makes test Debut for India|वनइंडिया हिंदी

73 Views

02:14

After Prithvi Shaw in Rajkot, today it’s Shardul Thakur, who has become India’s latest entrant in the cauldron of Test cricket. Thakur becomes India’s 294th Test cricketer. If he can impress here and pick up wickets, you never know, he might very well be on the flight to Australia since India’s pace department needs backup.



भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को डेब्यू करने का मौका दिया है. जी हाँ, लंबे समय से भारतीय ड्रेसिंग रूम का हवा खा रहे शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच खेलेंगे. इसी के साथ शार्दुल ठाकुर अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 294वां खिलाड़ी बन गये हैं. आपको बता दें, शार्दुल ठाकुर भारत तेज गेंदबाज हैं और उन्हें टीम में जगह मोहम्मद शमी के बिनाह पर मिला है. इससे पहले शार्दुल भारत के लिए पांच वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने छह विकेट झटके. साथ ही शार्दुल को सात टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इतने मैचों में उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए. आंकड़े तो कुछ ख़ास नहीं है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि वो इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं?

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024