राजस्थान के इस तस्कर के जुड़े पाकिस्तान से तार, जोधपुर के एयरफोर्स एरिया से गिरफ्तार

327 Views

01:07

jodhpur-international smuggler arrested jodhpur who smuggling heroin from pakistan

राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करने वाले मोस्टवांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस तस्कर पर एटीएस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में 2012 से फरार चल रहा था।

जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में आया यह व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं बल्कि यह पाकिस्तान से मादक पर्दार्थों की तस्करी करने वाला मोस्ट वांटेड आरोपी हसन खान है।

हसन खान जैसलमेर के सम इलाके का रहने वाला है बॉर्डर पार पाकिस्तान से नशीले पर्दार्थों की तस्करी का किंग रहा है।

वर्ष 2012 में एटीएस ने जैसलमेर शहर में जाम खान व उसके तीन साथियों से 8 किलो हेरोइन बरामद कर साढ़े चार लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।

इस बीच मोस्टवांटेड तस्कर हसन खान मौके से फरार हो गया था। हसन खान के साथी जाम खान ने उस समय पूछताछ में बताया था कि हसन खान ने बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से पाकिस्तानी तस्कर हजुरिया व निहालिया से 8 किलो हेरोइन लेकर बॉर्डर पार कर वापस जैसलमेर आया था।

जैसलमेर में पाकिस्तानी हेरोइन का सौदा हो ही रहा था कि एटीएस ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उस समय हसन खान फरार हो गया। अब रातानाडा पुलिस एसएचओ भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोस्टवांटेड तस्कर हसन खान जोधपुर में घूम रहा है।

भूपेंद्र सिंह थानाधिकारी रातानाडा ने बताया कि तस्कर हसन खान को एयरफोर्स इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसको एटीएस को सुपुर्द किया जाएगा।

Trending Videos - 29 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 29, 2024