चंद सेकंड में चोर ने गायब की बाइक, CCTV में कैद-Bike stolen in HODHPUR, IMAGES CAPTURED IN CCTV

By : News18 Hindi

Published On: 2019-03-24

218 Views

00:57

जोधपुर में चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन शहर में दुपहिया चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं और शातिर वाहन चोर चोरी की घटना को दिनदहाड़े बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में मौजूद पुष्टिकर स्कूल के सामने नजर आया, जहां शातिर वाहन चोर महज 30 सेकंड में मोटरसाइकिल का ताला खोलकर मोटरसाइकिल लेकर गायब हो गया. चोरी के वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कवायद में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पहले तो चोर मोटर साइकिल पर आकर बैठता है और आराम से एक चाबी लगाकर ताला खोल लेता है, उसके बाद देखते ही देखते वह मोटरसाइकिल चोरी कर वहां से गायब हो जाता है.

Trending Videos - 3 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 3, 2024