IPL 2019 CSK vs DC: Imran Tahir's wife Sumayya Dildar seen in Chepauk Stadium | वनइंडिया हिंदी

2.5K Views

03:21

Chennai Super Kings’ bowlers dismissed Delhi Capitals for just 99 to claim an 80-run win. Imran Tahir scalped four wickets while Ravindra Jadeja starred with a three-wicket haul. This after Chennai Super Kings finished at 179/4 in 20 overs courtesy of a fine half-century from Suresh Raina (59) and late cameo from MS Dhoni (44*). Imran Tahir's wife Sumayya Dildar seen in the dougout.

चेन्नई और दिल्ली के बीच बुधवार को इंडियन टी-20 लीग का 50वां मुकाबला खेला गया। सुरेश रैना , धोनी की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के 50वें मुकाबले में दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हरा दिया.चेन्नई के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 99 रन पर ही ढेर हो गई। दिल्ली की तरफ से जहां कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए वहीं चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 और हरभजन ने 3 विकेट लिए, इस मैच में इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट निकाले ये मैच इमरान ताहिर के लिए और भी खास था क्योंकि आज स्टेडियम में उनकी वाइफ भी मौजूद थी।

#IPL2019 #CSKvsDC #ImranTahir'swife # SumayyaDildar

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024