बांग्लादेश हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ | Pak's ISI Suspected Of Link To Bangladesh Attack

By : Webdunia

Published On: 2019-09-20

2 Views

03:05

बांग्लादेश सरकार का दावा है कि पाक सरकार की शह पर वहां की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई उनके मुल्क में अशांति फैलाने के लिए गद्दारों को मदद दे रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार हुसैन तौफिक इमाम ने दावा किया कि पाकिस्तान बांग्लादेश में तख्तापलट करने की फिराक में है। इमाम ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा, 'पाकिस्तान की आईएसआई और जमात के बीच का रिश्ता जग-जाहिर है। वे मौजूदा सरकार को पटरी से उतारना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि
एक आतंकवादी आखिरी वक्त में घबरा गया और जिंदा पकड़ा गया है। उसके पास अहम जानकारियां हैं।' बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट में शुक्रवार की शाम को हुए आतंकी हमले कम से कम 20 लोगों मौत हो गई थी। आतंकवादियों ने जिन बंधकों की हत्या कर दी उनमें 19 साल की एक भारतीय किशोरी तारिषी जैन शामिल है। आतंकवादियों के हाथों मारे गए लोगों में 9 इतालवी, 7 जापानी, बांग्लादेशी मूल का एक अमेरिकी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं।

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024