असम के कोकराझार में उग्रवादी हमला, 12 की मौत | Assam attack: 12 civilians killed in Kokrajhar

By : Webdunia

Published On: 2019-09-20

4 Views

03:40

असम के कोकराझार में शुक्रवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी को भी मार गिराया। जानकारी के मुताबिक काले कपड़े पहने हमलावरों ने कोकराझार के बाजार में अंधाधुंध गोलाबारी की। ग्रेनेड हमले के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है।

Trending Videos - 1 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 1, 2024