Haryana Election Results: ‘75 का पहाड़’ नहीं चढ़ पाई BJP, फिर आया 2009 का मॉडल | Quint Hindi

By : Quint Hindi

Published On: 2019-10-24

1.8K Views

03:47

मई 2009 में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में 262 सीट जीतकर यूपीए गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाई थी. हरियाणा की 10 लोकसभा सीट में से कांग्रेस ने 9 पर जीत दर्ज की थी. उस वक्त हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार की थी और बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ही तरह भूपेंद्र सिंह हुड्डा पांच साल से मुख्यमंत्री थे. केंद्र में सरकार बनने के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस का जलवा था और कांग्रेसी विधानसभा चुनाव में 90 में से 70 सीट जीतने का दावा कर रहे थे.

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024