एंबुलेंस सुविधा वेंटिलेटर पर, हाथ ठेला से अस्पताल पहुंच रहे रोगी

By : DainikBhaskar

Published On: 2019-11-04

157 Views

00:55

पीलीभीत. आपातकाल में रोगियों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस व्यवस्था बीमार है। नतीजा रोगियों को अपने इंतजाम पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। इस बात की तस्दीक सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो कर रहे हैं। 108 एंबुलेंस ट्रोल फ्री नंबर पर फोन करने पर वाहन मुहैय्या नहीं कराया गया। मजबूर होकर लोगों को ठेलिया पर जिला अस्पताल व पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना पड़ा। 

Trending Videos - 3 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 3, 2024