मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है केन्द्र सरकार- इंदौर में शोभा ओझा

By : Bulletin

Published On: 2019-11-04

12 Views

00:19

एमपी ने केंद्र से मांगे हैं 6 हजार करोड़ रुपए मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से तत्काल 6 हजार छह सौ करोड़ रुपए की राहत राशि की मांग की है. अभी तक केंद्र ने यह राशि जारी नहीं की है. इसको लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेशभर में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर राहत राशि की मांग करेगी. इस आंदोलन में जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे. किसानों को राहत राशि न मिलने को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके तहत इंदौर में कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार जान-बूझकर मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है।

Trending Videos - 24 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 24, 2024