Marsh Cup 2019 : Ashton Agar left blood-soaked after dropping brother Wes Agar |वनइंडिया हिंदी

62 Views

01:53

Australia international Ashton suffered a laceration on the bridge of his nose after slipping when attempting a routine catch off Wes at mid-on and being struck by the ball. Ashton was left with face and Jhye Richardson immediately called for the medical team to attend to his team-mate, while Wes ran over to check on his brother.

क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सहम गया है. घरेलू मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर बुरी तरह से घायल हो गये. ये हादसा इतना खतरनाक था कि एगर की जान भी जा सकती थी. ये हादसा मार्श कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जब दूसिरी पारी के 41वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के लिए आए.ओवर की दूसरी गेंद ही स्टोइनिस ने छोटी फेंकी. जिसे बल्लेबाज वेस एगर पुल शॉट के जरिये लॉन्ग ऑन के उपर से उठाकर मारने चाहते थे. मगर, गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर जाकर लगी. और हवा में उठ गयी. यहाँ पर एश्टन एगर के पास कैच लेने का सुनहरा मौका था. और उन्होंने लपकने की कोशिश भी की. मगर, गेंद उनकी कैप से टकराकर सीधे आंख के उपरी हिस्से पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद एश्टन एगर वहीं अचेत अवस्था में लेट गये.

#AshtonAgar #WesAgar #MarshCup

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024