Nizamuddin Markaz में Tablighi Jamaat, देश की उड़ी नींद | Delhi | Kejriwal | Corona | वनइंडिया हिंदी

794 Views

04:38

Amidst the rising infection of the corona virus, where social distress is being appealed across the country, around 1548 people have been evacuated from the Markaj of Tabligi Jamaat in Nizamuddin, Delhi. Of these people removed from Markaz, 441 have seen symptoms of corona. So far, 24 positive cases of corona have been reported in Delhi. The Markona connection of Tablighi Jamaat located in Nizamuddin, Delhi has been stirred after the corona connection came to light. Now the Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal has given a statement on this whole matter. He said that he has condemned this entire incident and said that all the temples and mosques are closed, then why did such an action happen. Seeing trolling on the internet, former Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah has said that the blame of spreading corona should not be blamed on Muslims. And big news of the day.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक ओर पूरे देश में सोशल डिस्टेंस की अपील की जा रही है, इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से करीब 1548 लोगों को बाहर निकाला गया है। मरकज से निकाले गए इन लोगों में से 441 में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना के 24 पॉजिटिव केस मिले है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है. अब इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की निंदा की है और कहा कि सब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं तो फिर ऐसे हरकत क्यों हुई. इंटरनेट पर ट्रोलिंग को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कोरोना फैलाने का दोष मुस्लिमों कि सिर नहीं मढ़ा जाना चाहिए। और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #NizamuddinMarkaz #TablighiJamaat

Trending Videos - 5 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 5, 2024