हाथरस और महाराजगंज में मिले 10 नए कोरोना के मरीज, तबलीगी जमात में हुए थे शरीक

1.1K Views

01:20

uttar-pradesh-hathras-maharajganj-found-10-new-coronavirus-case

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मस्जिदों से पकड़कर क्वारंटीन किये गए तब्लीगी जमात से जुड़े 22 जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से जिला के साथ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मंच गया है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने चारों संक्रमित लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शमिल होने के बाद हाथरस के कस्बा सासनी पंहुचे 22 जमातियों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे के ही के.एल. जैन इंटर कालेज में क्वारंटीनकरते हुए इनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे थे।

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024