Nirbhaya case update: निर्भया के दरिंदों पर कल tihar का बड़ा फैसला

By : Patrika

Published On: 2020-04-07

208 Views

03:01

कल tihar को निर्भया के दरिंदों को लेकर बड़ा फैसला करना है। यह फैसला उनके इंटरव्यू को लेकर किया जाना है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह गुरुवार तक यह फैसला कर ले कि निर्भया के दोषियों के इंटरव्यू का इच्छुक मीडिया हाउस उनका साक्षात्कार ले सकता है या नहीं। हालांकि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था- निर्भया के दोषियों ने प्रोत्साहित न करें। यह तल्ख टिप्पणी हाईकोर्ट ने दोषियों के साक्षात्कार के लिए मीडिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान बीते गुरुवार को की थी। कोर्ट ने कहा था निर्भया के दोषियों ने कई बार व्यवस्था का मजाक उड़ाया है, इसलिए उन्हें प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए।

Trending Videos - 31 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 31, 2024