Super Pink Moon 2020 : क्या है Super Pink Moon, जानें कैसे पड़ा नाम? | Prabhat Khabar

By : Prabhat Khabar

Published On: 2020-04-08

2 Views

01:13

पूर्णिमा की सबसे खास बात यह है कि इस रात चांद धरती के बेहद करीब दिखता है. जिस कारण इसे सुपरमून कहा जा रहा है. दरअसल, जब चांद धरती के करीब होता है तो वो सामान्य से तकरीबन 14 प्रतिशत बड़ा दिखाई देता है. इसकी चमक भी आम पूर्णिमा से अधिक होती है इसलिए चांद बहुत ही खूबसूरत नजर आता है और इसे सुपरमून कहा जाता है. चंद्रमा के पेरिगी स्थिति में पहुंचने के ठीक 8 घंटे और 35 मिनट के बाद चंद्रमा की पूर्णिमा की अवस्था आयेगी. 8 अप्रैल को वर्ष का सबसे बड़ा और चमकीला चंद्रमा होगा. यह सामान्य से 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आयेगा. सुपर मून को पिंक सुपर मून भी कहा जा रहा है. जबकि, चांद हमेशा की तरह सफेद चमकीला दिखाई देगा. हालांकि, यह नजारा सुबह आठ बजे के आसपास रहा जिसे भारत में दिन होने के कारण नहीं देखा जा सका. लेकिन, निराश होने की जरूरत नहीं है आप सूर्यास्त के बाद पूर्णिमा के चांद को देख सकते हैं.
#SuperPinkMoon2020
#ChaitraPurnima

Trending Videos - 27 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 27, 2024