Hantavirus in China Orthohantavirus कोरोना के बाद अब 'हंता' वायरस चीन में एक की मौत

By : Patrika

Published On: 2020-04-09

5 Views

03:02

दुनिया अभी कोरोना की महामारी से जूझ ही रही थी कि अब हंता नाम के नए वायरस ने चीन में आक्रमण किया है। चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस की जकड़ से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक नए वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही हैं। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है. इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं. हंता वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है.

Trending Videos - 13 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 13, 2024