Latest Corona Virus Update : कोरोना वायरस निगल गया मौसमी बीमारियों को

By : Patrika

Published On: 2020-04-16

35 Views

03:17

कोरोना वायरस का खोफ इतना ज्यादा हो गया है कि लोग दूसरी गंभीर मौसमी बीमारियों को भूल गए हैं। आमतौर पर कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण करीब-करीब एक जैसे ही होते हैं। स्वाइन फ्लू से हर साल कई मरीजों की मौत होती है। हाल यह है कि वर्ष 2019 में करीब 208 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। नए साल में अब तक 13 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू सर्दी में होने वाली बीमारी है। एक बार इस बीमारी के फैलने पर इसे रोक पाना भी बहुत मुश्किल होता है।

Trending Videos - 27 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 27, 2024