लाॉकडाउन में भी शराब माफिया सक्रिय, पुलिस ने 121 पेटी अवैध शराब जब्त की

By : Bulletin

Published On: 2020-04-13

37 Views

00:26

एक ओर जहां देश में लॉक डाउन लगने के बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने सभी शराब खानों को बंद करवा दिया गया, वहीं मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के धनक पुरा गांव से मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब की पेटी को निकाला जा रहा है। पुलिस द्वारा कस्बे में भ्रमण करते हुए पता लगने पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके से सुरेंद्र नामक युवक को मौके से पुलिस ने पेटी निकालते हुए पकड़ा उससे पूछताछ करते हुए उसने बताया कि उसके काका गोरधन सिंह द्वारा उनके ट्रैक्टर से शराब लाई गई है। पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गए व्यक्ति सुरेंद्र सिंह से और भी पूछताछ की जा रही है कि यह शराब की पेटीया कहां से और किससे लाया है। पुलिस द्वारा पुछताछ की गई तो उसने बताया कि पेटी वो अंतिम चंदा चोरिया एवं विशाल रुद्रवाल के पास से लाया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर दबिश दी, जो घर से गायब हो गए। जब्त शराब की कीमत 325000 बताई गई है।

Trending Videos - 28 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 28, 2024