Nirbhaya convicts: ...और अब दरिंदों से पूछो...आखिर उनका इरादा क्या है?

By : Patrika

Published On: 2020-04-17

7 Views

03:34

निर्भया मामले में तारीख पर तारीख मिल रही है...कुछ कहा नहीं जा सकता कि इन दरिंदों को फांसी कब होगा या फिर होगी भी या नहीं...सवाल यह है कि क्या ये अंतहीन इंतजार रहेगा...हैरानी की बात तो यह कि दोष साबित हो जाने और डेथ वारंट जारी होने के बाद भी ये दरिंदे कानून के साथ खेल रहे हैं...इनकी फांसी पर बहसबाजी जारी है,लेकिन स्थिति जस की तस है...इनकी फांसी कब होगी,कुछ स्पष्ट नहीं...अब इस मामले में यह बात सामने आई है कि इन दोषियों से उनके इरादे पूछे जाने की नौबत आ गई है..

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024