MANvsWILD में बेयर ग्रिल्स ने कहा- पीएम मोदी के साथ काम करना एक अलग प्रकार का अनुभव था

By : News State UP UK

Published On: 2020-04-25

56 Views

09:33

पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में शिरकत की. सोमवार रात 9 बजे डिस्कवरी के सारे चैनल पर इसका प्रसारण हुआ.. शो में हेलिकॉप्टर से उतरकर पीएम मोदी करीब 4 किलोमीटर पैदल चलते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स से कहा कि यह एक अलग अनुभव रहेगा. इस दौरान बेयर ने कहा कि यह उनका पहला भारत का दौरान नही है. इससे पहले भी वो यहां आ चुके हैं.बेयर ग्रिल्स ने मोदी से उनकी जिंदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि करीब 13 साल एक राज्य का सीएम था. इसके बाद देश की जनता ने पीएम बना दिया. यदि आप इसे कोई वेकेशन कहें तो यह 18 साल में मेरा पहला वेकेशन है.

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024