आकाशीय बिजली गिरने से BA के छात्र की मौत,गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

By : Bulletin

Published On: 2020-05-03

18 Views

01:33

कैराना में शनिवार की रात गांव झाडखेडी में आकाशीय बिजली गिरने से छत पर बैठे 20 वर्षीय बीए फाइनल इयर के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को गमगीन माहोल में शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। आपको बता दें कैराना तहसील के गांव झाडखेडी निवासी बिजली फिटिंग का काम करने वाले शिवकुमार सैनी का जिला सहारनपुर में बीए फाइनल कर रहा 20 वर्षीय पुत्र अंकुर सैनी शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर की छत पर बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक से मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरू हो गई तथा तेज धमाके की आवाज के साथ आकाशीय बिजली ने छत पर बैठे अंकुर सैनी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बिजली गिरने से मकान की छत का लिंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया तथा आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक मकानों के पंखे, टीवी, फ्रिज, बल्ब आदि फुक गये। परिजन बुरी तरह झुलसे अंकुर को शामली में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुर के एक बडा भाई तथा एक छोटा भाई व एक छोटी बहन हैं। वहीं छात्र अंकुर की मौत के बाद गांव में शोक छा गया तथा उसकी बहन व मां का रो रो कर बुरा हाल हैं। रविवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024