Mohammad Amir : Inside story of Pakistan Young pacer who was involved in Spot Fixing |वनइंडिया हिंदी

362 Views

02:21

In September 2010 the ICC suspended three Pakistan players - Mohammad Amir, Mohammad Asif and Salman Butt - on allegations of what was later defined as spot-fixing. They were alleged to have carried out specific on-field actions, including bowling no-balls at pre-determined times, during the Lord's Test against England on the instance of a bookie. The three were later handed long bans by the ICC before the matter moved to the British Crown courts, where all three were convicted and sentenced to spells of detention.

आमिर का पैर क्रीज से काफी आगे निकल गया था और ये सबूत था उनकी फिक्सिंग का, क्योंकि आमिर को पीछे पैर रखकर गेंद फेंकने के लिए जाना जाता था और उस दिन उनका पैर काफी आगे था और इसी फुटेज के दम पर उन्हें सजा मिल गई. हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी और एक उभरता हुआ गेंदबाज इंग्लैंड की जेल में खो गया. इस नो बॉल को फेंकने में सलमान बट्ट ने उनकी मदद की थी. मैच शुरू होने से पहले इसका अभ्यास भी किया गया था. पांच साल के लिए क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया और वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने उसी मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी. जिस वजह से उन्हें 2011 में इंग्लैंड की जेल में डाल दिया गया. दरअसल मैच में आमिर ने एक बड़ी नो बॉल फेंकी थी और ऐसा गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर किया था.

#MohammadAmir #Pakistan #SalmanButt

Trending Videos - 6 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 6, 2024