जब गलत काम करते हुए कैमरे में कैद हुई शाहरुख की हीरोइन

By : Patrika

Published On: 2020-05-18

46 Views

01:11

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने पोस्ट और कमेंट्स के चलते अक्सर सुर्खियों बंटोर लेते ही हैं...एक बार फिर किंग खान की ये हीरोइन कुछ गलत करते हुए कैमरे में कैद हो गई हैं...और उनकी इस हरकत पर पाकिस्तानी फैन्स ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई है...आईए आपको पूरा मामला बताते हैं...दरअसल पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर सिगरेट पीती नजर आई हैं...जी हां एक पार्टी में माहिरा कश लगाती दिख रही हैं...आपको बता दें कि कुछ समय पहले माहिरा खान की बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में माहिरा व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में सिगरेट पीती हुई नजर आ रही थीं, जिसके कारण अभिनेत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर से माहिरा का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं।

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024