Eid चांद देखकर ही क्यों मनाते है | Eid Moon sighting 2020 | Boldsky

By : Boldsky

Published On: 2020-05-23

227 Views

01:29

As mentioned earlier, the sighting of the moon decides the date. Islam follows the lunar calendar and relies on the waxing and waning phases of the moon. As Eid approaches, people wish for clear skies, because the sighting of the crescent moon indicates that the festival has officially begun.

जिस तरह चांद के दीदार होने के बाद उसके अगले दिन से पाक महीना रमजान आरंभ होता है उसी प्रकार रमजान के आखिरी दिन चांद के दीदार होने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है। इस बार ईद-उल-फितर जिसे मीठी ईद भी कहते है 24 या 25 मई को मनाई जाएगी। ईद पर लोग एक साथ मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाईयां देते हैं। इस नया कपड़ा पहनने की परंपरा होती है और अपने से कम उम्र के लोगों को ईदी देते हैं।ईद उल फितर हिजरी कैलेंडर के दसवें महीने के पहले दिन मनाई जाती है और इस कलेंडर में नया महीना चांद देखकर ही शुरू होता है। ईद भी रमजान के बाद नए महीने की शुरूआत के रूप में मनाई जाती है जिसे शव्वाल कहा जाता है। जब तक चांद न दिखे रमजान खत्म नहीं होता और शव्वाल शुरू नहीं हो सकता। वैसे इसका संबंध एक एतिहासिक घटना से भी है। कहा जाता है कि इसी दिन हजरत मुहम्मद ने मक्का शहर से मदीना के लिए कूच किया था।

#EidMoonSighting2020 #EidMubarak2020 #Eid2020

Trending Videos - 19 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 19, 2024