इंदौर: हाथ ठेला व्यवसाईयों पर नगर निगम की बड़ी कार्यवाही, अब रोड पर ठेले दिखे तो होगें जप्त

By : Bulletin

Published On: 2020-07-20

114 Views

00:53

इंदौर शहर में कोरोना और भीड के लिए जिम्मेदार हाथ ठेला व्यवसाईयों पर नगर निगम बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है। रोड पर अगर हाथ ठेला पर व्यवसाएं करते मिले तो माल के साथ साथ ठेला भी निगम जप्त करेगा। एडिशनल कमिशन देवेंद्र सिंह ने कमिशनर के निर्देश पर यह आदेश सभी को दिए है। ठेले वाले कॉलोनी में व्यवसाए कर सकते है, वह भी चलते फिरते ही।

Trending Videos - 3 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 3, 2024