Babri Masjid Demolition Verdict: 6 दिसंबर 1992 बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी

By : NewsNation

Published On: 2020-09-30

200 Views

25:27

बाबरी विध्वंस केस (babri demolitioncase) में सीबीआई की विशेष अदालत ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में माना कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट का फैसला 28 साल बाद आया है. जज एसके यादव ने कहा कि 1992 को जो कुछ हुआ पूर्व नियोजित नहीं थी. जज ने कहा घटना सुनियोजित नही थी,अचानक से घटना हुई. आवेश में घटना को अंजाम दिया गया. कोर्ट ने फैसले में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती जैसे नेताओं ने भीड़ पर काबू करने की कोशिश की.#BabriMasjidDemolitionVerdict #Uttarpradeshnews #CBIspecialcourt

Trending Videos - 12 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 12, 2024