Hathras Case: UP के सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना कहा, हाथरस पर हो रही है राजनीति

By : NewsNation

Published On: 2020-10-08

1 Views

15:46

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हाथरस में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी. हम किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. सीएम योगी ने बुधवार को उन्नाव के बांगरमऊ सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान ये बातें कहीं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष हाथरस के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। एक तरफ सरकार विकास के काम में लगी है, वहीं ये लोग षड्यंत्र रच रहे हैं.#Hathrascase #HathrasSITprobe #CMyogi

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024