क्राइम ब्रांच में रिश्वत के पैसे के बंटवारे का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई, 10 सस्पेंड

By : Bulletin

Published On: 2020-10-14

5 Views

01:06

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एसएसपी रोहित सजवाण ने क्राइम ब्रांच टीम के अवैध रूप से कमाई के बंटवारे के वायरल वीडियो पर बड़ी कार्यवाही की है। बरेली एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल दो दिन पहले सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांच के टीम के बीच रुपये का बांटने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो होते ही बरेली से लखनऊ तक पुलिस के आलाधिकारियों में खलबली मच गई थी। एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक वीडियो अप्रैल माह का है। वीडियो में दिख रहे सभी 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में इस मामले में रविप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर, जितेंद्र राणा, पुष्पेंद्र कुमार 2nd, तैयब अली, गिरीश चंद जोशी और अब्बास हैदर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Trending Videos - 1 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 1, 2024