Delhi Violence: Delhi Court का आदेश,Umar Khalid को जेल की सेल से बाहर आने दिया जाए | वनइंडिया हिंदी

420 Views

03:04

Umar Khalid, an accused of Delhi violence and an alumnus of JNU, accused the Tihar Jail on Friday that he is not allowed out of the prison cell and I am kept separately. At the same time, he told the court that I need protection, but security does not mean that I am held hostage, Karkardooma Court Additional Sessions Judge Amitabh Rawat said that no prisoner should be held as hostage in the cell. Can. So let Khalid come out of the cell and talk to the other prisoners.

दिल्ली हिंसा के आरोपी और JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल पर आरोप लगाया था कि उसे जेल की कोठरी से बाहर नहीं निकलने दिया जाता और मुझे अलग से रखा जाता है। इसके साथ ही उसने कोर्ट से कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है, लेकिन सुरक्षा का मतलब ये नहीं कि मुझे बंधक बना दिया जाए,कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने कहा कि किसी भी कैदी को सेल में बंधक की तरह नहीं रखा जा सकता है। इसलिए खालिद को सेल से बाहर आने दें और अन्य कैदियों से बात करने दें।

#DelhiViolence #DelhiRiots #UmarKhalid

Trending Videos - 15 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 15, 2024